Jobs: ड्राफ्ट्समैन के बंपर पद पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई
UPSSSC Jobs: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने बीते दिनों ड्राफ्ट्समैन के पदों पर भर्ती निकाली थी. जिसके लिए आवेदन करने का आखिरी मौका उम्मीदवारों के पास है. इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस अभियान के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आज है.
रिक्ति विवरण: इस अभियान के जरिए ड्राफ्ट्समैन भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 283 रिक्ति पद को भरना है.
आवेदन शुल्क: आवेदन करने वाले सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस,एससी/एसटी,पीएच (दिव्यांग) श्रेणी के उम्मीदवारों को 25 रुपये का आवदेन शुल्क अदा करना होगा.
आयु सीमा: आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 18 साल होनी चाहिए. जबकि नक्षणवीश के पद पर अप्लाई के लिए अभ्यर्थी की उम्र 21 साल होनी चाहिए. वहीं, आवेदन करने वाले अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है.
कैसे करें आवेदन: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अप्लाई करें.
लास्ट डेट: इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 08 जनवरी 2024 है.