India Post Recruitment 2024: 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका, सेलेक्ट हुए तो 63 हजार तक मिलेगी सैलरी
इंडिया पोस्ट की इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 78 पदों पर भर्ती होगी. ये वैकेंसी उत्तर प्रदेश सर्किल के लिए हैं. डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट्स, मिनिस्ट्री ऑफ कम्यूनिकेशंस ने इन्हें निकाला है.
इन पदों के लिए केवल ऑफलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इच्छुक कैंडिडेट्स इस वेबसाइट पर जाकर डिटेल पता कर सकते हैं. वेबसाइट का पता ये है – indiapost.gov.in.
इन भर्तियों के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास किए कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. साथ ही उनके पास हेवी मोटर ड्राइविंग का वैलिड लाइसेंस भी होना चाहिए. तीन साल का ड्राइविंग का अनुभव भी जरूरी है.
सेलेक्शन परीक्षा के माध्यम से होगा. परीक्षा के पैटर्न आदि के बारे में ऑफिशियल वेबसाइट पर दिए नोटिस में जानकारी दी गई है. आप वहां से समझ सकते हैं कि पेपर कैसा आएगा.
आवेदन 16 फरवरी 2024 के पहले इस पते पर पहुंच जाने चाहिए. पता है – मैनेजर, मेल मोटर सर्विस, कानपुर, जीपीओ कंपाउंड, कानपुर, 208001. उत्तर प्रदेश.
आवेदन के लिए 100 रुपये देने होंगे. सेलेक्ट होने पर महीने के 19,900 रुपये से लेकर 63200 रुपये तक सैलरी दी जाएगी.