असिस्टेंट प्रोफेसर सहित कई पद पर निकली वैकेंसी, ये है लास्ट डेट
UPSC Recruitment 2023: सरकारी नौकरी करने की चाहत रखते हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद ही जरूरी है. संघ लोक सेवा आयोग की ओर से एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसके अनुसार कई पद पर भर्ती की जाएगी. इस अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
रिक्ति विवरण: अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के तहत यूपीएससी 46 पद को भरेगा. जिनमें स्पेशलिस्ट ग्रेड III के 7 पद, असिस्टेंट प्रोफेसर के 39 पद, प्रोफेसर का 1 पद और सीनियर लेक्चरर के 3 पद शामिल हैं.
चयन प्रक्रिया: इन पद पर उम्मीदवारों के चयन के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन होगा. उसके बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू में शामिल होना होगा.
आवेदन शुल्क: इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. अभियान के लिए उम्मीदवारों को 25 रुपये का शुल्क देना होगा. उम्मीदवार शुल्क का भुगतान एसबीआई की किसी भी शाखा में नकद द्वारा या फिर किसी भी बैंक की नेट बैंकिंग सुविधा का इस्तेमाल करके कर सकते हैं. शुल्क का भुगतान वीज़ा/मास्टर/रुपये/क्रेडिट/डेबिट कार्ड/यूपीआई के जरिए भी किया जा सकता है. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट चेक कर सकते हैं.
लास्ट डेट: भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 16 नवंबर है. जबकि आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेने की अंतिम तिथि 17 नवंबर 2023 तक है.
कैसे करें अप्लाई: इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाना होगा.