HAL में मैनेजर समेत तमाम पद पर निकली भर्ती, यहां देखें एज लिमिट से लेकर लास्ट डेट तक जरूरी डिटेल
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 84 पद भरे जाएंगे. इनमें सीनियर टेस्ट पायलट, चीफ मैनेजर, डिप्टी मैनेजर, इंजीनियर, फाइनेंस ऑफिसर, सिक्योरिटी ऑफिसर फायर ऑफिसर आदि के पद शामिल हैं.
इन वैकेंसी के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. जिसका पता ये है – hal-india.co.in.
इन पद पर आवेदन जारी हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 30 नवंबर 2023 है. लास्ट डेट के पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें. डिटेल देखने के लिए भी ऊपर बतायी गई वेबसाइट पर जा सकते हैं.
आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 500 रुपये फीस देनी होगी. इसमें 18 परसेंट जीएसटी और जुड़ेगा. एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को फीस नहीं देनी है.
ऑनलाइन आवेदन करने के अलावा ऑफलाइन भी किया जा सकता है. इसके लिए कैंडिडेट पूरा भरा एप्लीकेशन फॉर्म साथ में सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स लगाकर अंतिम तारीख के पहले इस पते पर भेज दें.
ऑफलाइन आवेदन भेजने के लिए पता ये है - मुख्य प्रबंधक (एचआर), रिक्रूटमेंट सेक्शन, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, कॉर्पोरेट ऑफिस, 15/1 कब्बन रोड, बैंगलोर - 560 001.
सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा के बाद होगा जिसमें लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, डीवी राउंड वगैरह शामिल हैं. सेलेक्ट होने पर सैलरी पद के मुताबिक है और महीने के 40 हजार से लेकर 2,40,000 तक है.