UPSC ने निकाली कई पदों पर भर्तियां, आज से शुरू हो रही आवेदन प्रोसेस
UPSC Jobs 2023: संघ लोक सेवा आयोग ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है जिसके अनुसार आयोग साइंटिफिक ऑफिसर सहित अन्य पद पर भर्ती करेगा. इस भर्ती की शुरुआत आज से हो रही है. आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक साइट पर जाना होगा.
रिक्ति विवरण: ये भर्ती अभियान 5 रिक्ति पद को भरने के लिए चलाया जा रहा है. जिनमें साइंटिफिक ऑफिसर, टेक्निकल ऑफिसर, सीनियर लेक्चरर (प्रसूति एवं स्त्री रोग) के पद शामिल हैं.
पात्रता: शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा से जुड़ी जानकारी चेक करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जा सकते हैं.
आवेदन शुल्क: भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को 25 रुपये का शुल्क देना होगा. महिला/आरक्षित वर्ग/दिव्यांग उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान से छूट दी गई है.
लास्ट डेट: आवेदन करने की आखिरी तारीख यूपीएससी की ओर से 28 दिसंबर रखी गई है.
कहां करें अप्लाई: इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर जाना होगा.