Jobs 2023: ग्रेजुएशन पास कर सकते हैं इस सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई, 906 पदों पर ऐसे होगा सेलेक्शन
इन पद पर भर्तियां पिछले काफी समय से हो रही हैं और अब अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आ गई है. आज यानी 8 दिसंबर 2023 दिन शुक्रवार के बाद एप्लीकेशन लिंक बंद हो जाएगा.
ये पद सिक्योरिटी स्क्रीनर के हैं और इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 906 पद भरे जाएंगे. इनका डिटेल जानने के लिए आप एएआई कार्गो लॉजिस्टिक्स एंड एलाइड सर्विसेस कंपनी लिमिटेड की वेबसाइट पर जा सकते हैं.
आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – aaiclas.aero. यहीं से इन वैकेंसी का अपडेट भी पता किया ज सकता है.
इन पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 60 पसरेंट मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन किया हो. एज लिमिट 27 साल है.
सेलेक्शन परीक्षा के माध्यम से होगा. इसकी तारीख के विषय में बाद में बताया जाएगा. बेहतर होगा लेटेस्ट अपडेट के लिए समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करते रहें.
अप्लाई करने के लिए जनरल और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 750 रुपये शुल्क देना होगा. एससी, एसटी और महिला कैंडिडेट्स को 100 रुपये शुल्क देना होगा.
सेलेक्ट होने पर सैलरी इस तरह मिलेगी. पहले साल 30 हजार रुपये, दूसरे साल 32 हजार रुपये और तीसरे साल 34 हजार रुपये महीने के दिए जाएंगे.