हाथ से न जानें दें ये मौका, एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट पद पर सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर
UPPCL Jobs 2022: उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट भर्ती निकाली है. जिसके लिए आवेदन करने का उम्मीदवारों के पास अंतिम अवसर है. उम्मीदवार आधिकारिक साइट www.upenergy.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
रिक्ति विवरण: भर्ती के जरिए एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट के कुल 1,273 पद को भरा जाना है.
पात्रता: आवेदक को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए. इसके अलावा अभ्यर्थी को 30 शब्द प्रति मिनट की गति के हिसाब से हिन्दी टाइपिंग आनी चाहिए या 35 शब्द प्रति मिनट के हिसाब से अंग्रेजी टाइपिंग आनी जरूरी है. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं, आरक्षित वर्ग के आवेदकों को नियम के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी.
चयन प्रक्रिया: अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवार का चयन लिखित और टाइपिंग परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
सैलरी: एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट पद पर चयनित अभ्यर्थी को 27,200 रुपये से लेकर 86,100 रुपये प्रति माह तक वेतन प्रदान किया जाएगा.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क: आवेदन करने वाले सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के आवेदकों को आवेदन शुल्क के रूप में 1,180 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, आरक्षित वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 826 रुपये और दिव्यांग वर्ग के लिए शुल्क 12 रुपये तय किया गया है.