NIFT में निकली कंटेंट मैनेजर सहित इन पद पर भर्ती, आवेदन करने की अंतिम तारीख नजदीक
NIFT Recruitment 2022: राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. जिसके अनुसार संस्थान में कंटेंट मैनेजर सहित अन्य पद पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. जिसकी अंतिम तारीख 1 अक्टूबर तय की गई है.
रिक्ति विवरण: भर्ती अभियान में कंटेंट मैनेजर, क्रिएटिव विज़ुअलाइज़र और रिसर्च एसोसिएट के पद पर भर्ती की जाएगी.
शैक्षिक योग्यता: कंटेंट मैनेजर पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए. क्रिएटिव विज़ुअलाइज़र पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार का सम्बंधित विषय में ग्रेजुएट या समकक्ष होना जरूरी है. जबकि रिसर्च एसोसिएट पद के लिए उम्मीदवार का पोस्ट ग्रेजुएट होना आवश्यक है. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.
वेतन: कंटेंट मैनेजर के पद पर चयनित उम्मीदवार को 60 हजार, क्रिएटिव विज़ुअलाइज़र को 65 हजार और रिसर्च एसोसिएट के पद चयनित उम्मीदवार को 45 हजार रुपये तक का वेतन दिया जाएगा.
जॉब लोकेशन: चयनित उम्मीदवारों का जॉब लोकेशन दिल्ली रहेगा.
ऐसे करें अप्लाई: उम्मीदवार भरे हुए आवेदन पत्र को ईमेल द्वारा recruitment.rtc@nift.ac.in पर भेज दें.