Bank Jobs 2023: इस बैंक में निकली चीफ रिस्क ऑफिसर सहित इस पद पर भर्ती, ये है लास्ट डेट
UCO Bank Jobs 2023: नौकरी की तलाश में बैठे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. यूको बैंक ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार बैंक में सलाहकार और मुख्य जोखिम अधिकारी के पद को भरा जाएगा. इस अभियान के लिए आवेदन करने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार को यूको बैंक की आधिकारिक वेबसाइट ucobank.com पर जाकर आवेदन करना होगा. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 दिसंबर 2023 है.
रिक्ति विवरण: इस भर्ती अभियान के जरिए मुख्य जोखिम अधिकारी का 1 पद और सलाहकार का 1 पद भरा जाएगा.
आयु सीमा: भर्ती अभियान के तहत मुख्य जोखिम अधिकारी के लिए आयु सीमा 40 वर्ष से 57 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं, सलाहकार पद के लिए आयु सीमा 62 वर्ष से कम होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया: इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्रक्रिया में योग्यता, उपयुक्तता और अनुभव के आधार पर प्रारंभिक स्क्रीनिंग और शॉर्टलिस्टिंग शामिल है. अंतिम चयन के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा.
आवेदन शुल्क: अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. आवेदन शुल्क 1180 रुपये तय किया गया है. जिसका भुगतान इंटरनेट बैंकिंग/एनईएफटी/आरटीजीएस के माध्यम से हो सकता है.
आवेदन कहां भेजें: अभ्यर्थियों को भरे हुए आवेदन पत्र को जरूरी दस्तावेजों के साथ आवेदन की अंतिम तिथि से पहले महाप्रबंधक, यूको बैंक, प्रधान कार्यालय, चौथी मंजिल, एच.आर.एम विभाग, 10, बीटीएम सारणी, कोलकाता, पश्चिम बंगाल - 700001 पर भेजना होगा.