12वीं पास इस भर्ती के लिए फटाफट करें अप्लाई, लास्ट डेट पास है, सेलेक्ट हुए तो मिलेगी बढ़िया सैलरी
सीआईएसएफ ने ये वैकेंसी कुछ समय पहले निकाली थी और अब अप्लाई करने की लास्ट डेट भी पास आ गई है. इसलिए जो योग्य हों वे फटाफट फॉर्म भर दें.
इन पद पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 नवंबर 2023 है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से हेड कॉन्सटेबल के कुल 215 पद भरे जाएंगे.
आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे, इसके लिए कैंडिडेट्स को सीआईएसएफ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – cisfrectt.gov.in.
आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने 12वीं पास की हो. इसके साथ ही जरूरी है कि उसने स्टेट, नेशनल या इंटरनेशनल लेवल पर गेम्स खेले हों. एज लिमिट 18 से 23 साल है.
सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा पास करने के बाद होगा. जैसे ट्रायल टेस्ट, प्रोफिशियेंसी टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, डॉक्यूमेंटेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन वगैरह.
आवेदन करने के लिए शुल्क 100 रुपये है और सेलेक्ट होने पर सैलरी 35 हजार से लेकर 80 हजार रुपये महीने तक है.