Government Job: DU के इस कॉलेज में फैकल्टी पद पर चल रही है भर्ती, सेलेक्ट हुए तो मिलेगी 1 लाख से ज्यादा सैलरी
दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज ने कुछ समय पहले असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे थे. ये रिक्रूटमेंट प्रोसेस अब बंद होने वाला है.
इन पद पर आवेदन करने की लास्ट डेट 27 नवंबर 2023 है. जैसा कि आप देख सकते हैं बहुत समय नहीं बचा है इसलिए तुरंत फॉर्म भर दें.
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 39 पद भरे जाएंगे. इनके लिए जनरल कैटेगरी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस को 500 रुपये देने हैं. एससी, एसटी, पीएच श्रेणी को शुल्क नहीं देना है.
इन पद पर आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे. इसके लिए आपको colrec.uod.ac.in पर जाना होगा. इनके बार में डिटेल पता करने के लिए कॉलेज की वेबसाइट dducollegedu.ac.in पर जा सकते हैं.
इन पद पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता पद के मुताबिक है जिसके बारे में डिटेल जानने के लिए ऊपर दी गई कॉलेज की वेबसाइट पर जा सकते हैं.
सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा के बाद होगा. अगर आवेदन बहुत हुए तो लिखित परीक्षा हो सकती है वरना इंटरव्यू के बेस पर चयन होगा.
सेलेक्ट होने पर सैलरी पे लेवल 10 के मुताबिक है. इसे और समझने के लिए कह सकते हैं कि असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर 57,700 रुपये से लेकर 1,24,856 रुपये तक सैलरी पायी जा सकती है.