Sarkari Naukri: यहां ऑफिसर पद पर चल रही है भर्ती, 56 साल तक के ग्रेजुएट्स पा सकते हैं ये गवर्नमेंट जॉब
डिफेंस रिसर्च एंड डेवलेपमेंट ऑर्गेनाइजेशन ने कुछ समय पहले ये वैकेंसी निकाली थी. इनके लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 12 जनवरी 2024 है.
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 102 पद भरे जाएंगे. इन पद की खास बात ये है कि डेटल ऑनलाइन पता किए जा सकते हैं पर आवेदन केवल ऑफलाइन होंगे.
ये पद डेप्यूटेशन पर हैं और इनका डिटेल इस वेबसाइट से पता किया जा सकता है - drdo.gov.in. आवेदन करने के लिए ऑफलाइन पता हम नीचे साझा कर रहे हैं.
आवेदन करने के लिए योग्यता किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री है. एज लिमिट 56 साल तय की गई है. आवेदन भेजने का पता है - कमरा नंबर 266, दूसरी मंजिल, डीआरडीओ भवन, नई दिल्ली 110105.
वैकेंसी डिटेल की बात करें तो इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से स्टोर्स ऑफिसर के 17 पद, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के 20 पद और प्राइवेट सेक्रेटरी के 65 पद भरे जाएंगे.
सैलरी पद के अनुसार है. एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर और स्टोर्स ऑफिसर पद के लिए 35 हजार से 1 लाख 12 हजार रुपये महीने तक मिलेंगे. सेक्रेटरी पद पर 9300 से 34800 तक सैलरी हर महीने मिलेगी.