Job Alert: 1 लाख से ज्यादा सैलरी चाहिए तो इस नौकरी के लिए तुरंत करें अप्लाई, 12 जनवरी है लास्ट डेट
सीएसआईआर में सेक्शन ऑफिसर और असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. इनके लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है.
आवेदन काफी दिनों से हो रहे हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 12 जनवरी 2024 है. जैसा कि आप देख सकते हैं समय कम बचा है इसलिए फटाफट अप्लाई कर दें.
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से सीएसआईआर में सेक्शन ऑफिसर और असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के कुल 444 पद भरे जाएंगे.
आवेदन करने के लिए आपको सीएसआईआर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – csir.res.in. यहीं से वैकेंसी का डिटेल भी पता कर सकते हैं.
सेलेक्शन परीक्षा के माध्यम से होगा. परीक्षा की तारीख अभी फाइनल नहीं हुई है लेकिन संभवत: परीक्षा फरवरी में आयोजित की जाएगी. इसके बाद इंटरव्यू और कंप्यूटर प्रोफिशियेंस टेस्ट भी होगा.
इन पद पर अधिकतम 33 साल तक के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. जरूरी है कि उनके पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी कि डिग्री हो. डिटेल आप नोटिस में चेक कर सकते हैं.
सेलेक्शन होने पर सेक्शन ऑफिसर पद के लिए सैलरी 47600 रुपये से लेकर 1,51,000 रुपये तक है. वहीं असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर पद की सैलरी 1,42,400 रुपये तक है.