इस राज्य में निकली बंपर सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आज, जल्दी करें कहीं हाथ से निकल न जाए मौका
ये वैकेंसी आंध्र प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने निकाली हैं और इनके तहत कुल 897 विभिन्न पद भरे जाएंगे. ये पोस्ट एग्जीक्यूटिव और नॉन-एग्जीक्यूटिव की हैं.
एपीपीएससी के इन पदों पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – psc.ap.gov.in.
इन पद पर आवेदन 21 दिसंबर से हो रहे हैं और इन पर अप्लाई करने की लास्ट डेट आज यानी 10 जनवरी 2024 दिन बुधवार है.
सेलेक्शन परीक्षा के माध्यम से होगा. सबसे पहले प्री परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए तारीख तय हुई है 25 फरवरी. आगे की तारीखों के विषय में बाद में बताया जाएगा.
आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया हो. एज लिमिट 18 से 42 साल तय की गई है.
इस बारे में लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें. यहीं से आपको परीक्षा तारीखों के बारे में भी पता चल जाएगा और दूसरी जानकारियां भी मिल जाएंगी.