Sarkari Naukri: ये योग्यता है तो फटाफट करें अप्लाई, सेलेक्शन होने पर लाखों में मिलेगी महीने की सैलरी
एम्स बिलासपुर ने कुछ समय पहले फैकल्टी के पद पर भर्ती निकाली थी. इनके लिए आवेदन काफी समय से हो रहे हैं और अब अप्लाई करने की आखिरी तारीख भी आ गई है.
इसलिए वे कैंडिडेट्स जो योग्य होने के बावजूद किसी वजह से अब तक फॉर्म न भर पाए हों, वे तुरंत अप्लाई कर दें. लास्ट डेट 30 नवंबर 2023 है.
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, बिलासपुर के इन पद पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए आपको aiimsbilaspur.edu.in पर जाना होगा.
रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 81 पद पर भर्ती होगी. ये पद प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के हैं.
अप्लाई करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 2360 रुपये फीस देनी होगी. एससी, एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए फीस 1180 रुपये है. पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी को फीस नहीं देनी है.
योग्यता संबंधी डिटेल विस्तार से वेबसाइट पर चेक कर लें. सेलेक्ट होने पर सैलरी डेढ़ से दो लाख के बीच है. किसी भी पद की सैलरी एक लाख से कम नहीं है.