RITES में निकली 600 पदों पर वैकेंसी, जानें कौन और कब तक कर सकते हैं अप्लाई
इस भर्ती के लिए आवेदन RITES की आधिकारिक वेबसाइट rites.com पर ऑनलाइन माध्यम से किए जाएंगे. आवेदन की अंतिम तिथि 12 नवंबर 2025 तय की गई है, इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी करें.
इन पदों के लिए उम्मीदवार के पास सिविल, इलेक्ट्रिकल, एस एंड टी, मैकेनिकल या केमिकल इंजीनियरिंग में पूर्णकालिक डिप्लोमा होना जरूरी है. रसायन विज्ञान (Chemistry) विषय के लिए उम्मीदवार के पास पूर्णकालिक बी.एससी. डिग्री जरूरी है. अगर उम्मीदवार के पास इससे उच्च योग्यता है, जैसे इंजीनियरिंग डिग्री या पीजी डिग्री, तो वह भी आवेदन करने के पात्र होंगे.
उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में कम से कम 2 साल का अनुभव होना चाहिए. ध्यान रहे कि प्रशिक्षण, इंटर्नशिप, शिक्षण या शोध फेलोशिप को अनुभव के रूप में नहीं गिना जाएगा. न्यूनतम अंकों की बात करें तो सामान्य, EWS और OBC वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 50% अंक जरूरी हैं, जबकि SC, ST, OBC (NCL) और PWD उम्मीदवारों के लिए यह सीमा 45% रखी गई है.
वरिष्ठ तकनीकी सहायक के पद के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है. सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों को आयु में छूट दी जाएगी. OBC, SC, ST, PWD, पूर्व सैनिक और जम्मू-कश्मीर निवासी उम्मीदवारों को श्रेणी के अनुसार राहत मिलेगी, जबकि PWD उम्मीदवारों को विशेष रूप से 10 साल की अतिरिक्त छूट का लाभ मिलेगा.
सामान्य और OBC वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 300 प्लस टैक्स रखा गया है. EWS, SC, ST और PWD उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क 100 प्लस टैक्स तय किया गया है.
इन पदों के लिए मूल वेतन 16,338 प्रति माह निर्धारित किया गया है. सभी भत्तों सहित कुल मासिक CTC 29,735 होगी और वार्षिक CTC लगभग 3,56,819 रुपये तक पहुंच जाएगी.