असिस्टेंट इंजीनियर सहित कई पद पर निकली वैकेंसी, 2 लाख से ज्यादा मिलेगा वेतन
RITES Jobs: रेल इंडिया तकनीकी और आर्थिक सेवा की ओर से एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसके अनुसार संस्थान में कई पद पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइटrites.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस अभियान के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 05 जुलाई 2023 तय की गई है.
वैकेंसी डिटेल्स: इस अभियान के जरिए कुल 13 पद पर भर्ती की जाएगी. जिनमें रेजिडेंट इंजीनियर, असिस्टेंट रेजिडेंट इंजीनियर आदि पद शामिल हैं.
पात्रताएं: आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल / इलेक्ट्रिकल आदि क्षेत्र में इंजीनियरिंग डिग्री / डिप्लोमा एवं अन्य निर्धारित पात्रताएं व कार्य करने का अनुभव होना चाहिए. इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु पदानुसार 40 / 50 वर्ष निर्धारित की गई है.
चयन प्रक्रिया: शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
सैलरी: इन पद पर चयनित अभ्यर्थियों को पद के अनुसार 50,000 रुपये से लेकर 2,20,000 रुपये प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा.
आवेदन शुल्क: इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 600 रुपये देने होंगे.