असिस्टेंट प्रोफेसर के 1900 से ज्यादा पद पर निकली वैकेंसी, इतनी मिलेगी सैलरी
RPSC Jobs 2023: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर असिस्टेंट प्रोफेसर के बम्पर पद पर भर्ती करने का निर्णय लिया है. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है. इस भर्ती के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक साइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस अभियान के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 25 जुलाई है.
वैकेंसी डिटेल्स: इस भर्ती अभियान के जरिए राज्य में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1913 पद भरे जाएंगे.
योग्यता: आवेदन करने वाले उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पोस्ट-ग्रेजुएशन / एमफिल/ पीएचडी डिग्री के साथ यूजीसी द्वारा आयोजित नेट/स्लेट/सेट परीक्षा पास होना चाहिए.
आयु सीमा: आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम उम्र 40 साल तय की गई है.
सैलरी: इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को 15,600 रुपये से लेकर 39,100 रुपये प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा.
आवेदन शुल्क: इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 600 रुपये का शुल्क अदा करना होगा.