Rajasthan Jobs 2023: राजस्थान में जल्द होगी जूनियर असिस्टेंट सहित कई पद पर भर्तियां
RPCB Recruitment 2023: राजस्थान स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (RSPCB) ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार राज्य में विभिन्न पद पर भर्ती की जाएगी. इसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट environment.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस अभियान के लिए आवेदन करने की प्रोसेस जल्द शुरू होने की उम्मीद है. फिलहाल तारीखों का एलान नहीं किया गया है.
रिक्ति विवरण: इस भर्ती के जरिए कुल 152 रिक्त पद को भरा जाएगा. इनमें लॉ ऑफिसर II के 2 पद, जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर के 52 पद, जूनियर पर्यावरणीय इंजीनियर के 53 पद और जूनियर असिस्टेंट के 45 पद शामिल हैं.
पात्रता: इस अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास योग्यता अलग-अलग होनी चाहिए. अभ्यर्थी को पदानुसार मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से लॉ में ग्रेजुएट/ संबंधित क्षेत्र में बीएससी/ बीएस/ एमएससी/ एमएस/ बीई/ बीटेक/ सीनियर सेकेंडरी के साथ ही संबंधित कंप्यूटर डिप्लोमा आदि किया हुआ होना चाहिए.
कब होगी परीक्षा: इन पद पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 15 नवंबर से 31 दिसंबर 2023 तक किया जाएगा.
काम की बात: रिपोर्ट्स के अनुसार इस अभियान के लिए आवेदन करने की प्रोसेस इसी महीने शुरू हो जाएगी. जबकि आवेदन प्रक्रिया अक्टूबर माह तक चलेगी.
कहां मिलेगी जानकारी: आवेदन करने के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक साइट environment.rajasthan.gov.in पर जाकर डिटेल्स चेक कर सकते हैं.