मेडिकल ऑफिसर के 7276 पद पर आवेदन करने का आखिरी मौका, तुरंत कर दें अप्लाई
ओपीएससी ने मेडिकल ऑफिसर ग्रुप – ए पद पर बंपर भर्ती निकाली है. इनके लिए आवेदन की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है और अब अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आ गई है.
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 7276 पद पर भर्ती होगी. अब तक न भरा हो तो अब भर दें फॉर्म, डिटेल यहां दिए हुए हैं.
आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट के पास मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस या इसके समकक्ष डिग्री होनी चाहिए.
अगर आयु सीमा की बात करें तो इन पद के लिए आयु सीमा 21 से 38 साल तय की गई है. इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. परीक्षा का आयोजन 8 अक्टूबर 2023 के दिन भुवनेश्वर में किया जाएगा.
आवेदन करने और इन पद के विषय में डिटेल जानने के लिए ओपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, जिसका पता ये है – opsc.gov.in.
सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को महीने के 56100 रुपये से लेकर 1,77,500 रुपये तक सैलरी मिलेगी.