PSSSB Recruitment 2025: पंजाब में निकाली एक्साइज और टैक्सेशन इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती, चेक कर लें डिटेल्स
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अब इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट https://sssb.punjab.gov.in पर शुरू हो चुकी है और यह 21 जनवरी, 2025 तक जारी रहेगी.
इस भर्ती के लिए पीएसएसएसबी द्वारा दिसंबर 2024 में नोटिफिकेशन जारी किया गया था. अभियान के तहत कुल 41 पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों में से 13 महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं, इसलिए सभी महिलाओं को आवेदन करने के लिए विशेष अवसर मिलेंगे.
पंजाब एक्साइज और टैक्सेशन इंस्पेक्टर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही कंप्यूटर एप्लीकेशन से संबंधित जानकारी भी आवश्यक है जिसे उम्मीदवार पीएसएसएसबी पोर्टल पर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार को पंजाबी विषय के साथ मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी.
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु अलग-अलग श्रेणियों के लिए निर्धारित की गई है. जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष, एससी/एसटी वर्ग के लिए 42 वर्ष और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 47 वर्ष निर्धारित की गई है.
पंजाब एक्साइज और टैक्सेशन इंस्पेक्टर भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले पीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
यहां वे आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक भरें और सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें. इसके बाद निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.