Bank Jobs: SBI में निकली 600 पदों पर भर्ती, अप्लाई करने की लास्ट डेट नजदीक
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर्स (पीओ) के बंपर पदों के लिए नई और बैकलॉग रिक्तियों की अधिसूचना जारी की थी.
एसबीआई में नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए यह एक बड़ा अवसर है.इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया और श्रेणीवार रिक्तियों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
एसबीआई के इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन प्रोसेस 27 दिसंबर 2024 से शुरू हो गई थी. जबकि कैंडिडेट्स 16 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.
एसबीआई ने कुल 600 रिक्तियां घोषित की हैं, जिनमें 586 नई और 14 बैकलॉग रिक्तियां शामिल हैं. अनुसूचित जाति के 87, अनुसूचित जनजाति के 57, अन्य पिछड़ा वर्ग के 158, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 58 और सामान्य वर्ग के 240 पद भरे जाएंगे.
इन पद पर उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में आयोजित की जाएगी. अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में शामिल होना होगा.
एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं. होमपेज पर “करियर” सेक्शन पर क्लिक करें. उम्मीदवार “प्रोबेशनरी ऑफिसर की भर्ती” लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद उम्मीदवार भर्ती के लिए आवेदन कर लें.