IIT Jobs 2023: जूनियर असिस्टेंट सहित निकली कई पद पर भर्ती, लाखों में मिलेगी सैलरी
IIT Recruitment 2023: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी गांधीनगर में कई पद पर भर्ती निकली है. जिनके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट iitgn.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इस अभियान के लिए 22 सितम्बर तक ही अप्लाई कर सकते हैं. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अभी तक इस अभियान के लिए अप्लाई नहीं किया है. वह तुरंत कर लें.
वैकेंसी डिटेल्स: इस अभियान के जरिए कुल 23 पद पर भर्ती की जाएगी. जिनमें डिप्टी रजिस्ट्रार, असिस्टेंट रजिस्ट्रार, जूनियर असिस्टेंट सहित कई पद शामिल हैं.
योग्यता: इस भर्ती अभियान के लिए ग्रेजुएट से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार तक आवेदन कर सकते हैं.
उम्र सीमा: भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र पद के अनुसार अधिकतम 27 साल से लेकर 50 साल तक तय की गई है.
सैलरी: इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को 35 हजर 926 रुपये से लेकर 1 लाख 22 हजार 120 रुपये प्रतिमाह तक का वेतन दिया जाएगा.
आवेदन शुल्क: इस अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 500 रुपये का शुल्क अदा करना होगा. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भुगतान से छूट दी गई है.