NIT Recruitment 2022: NIT जालंधर में निकली कई पद पर भर्ती, यहां पढ़ें पढ़ें डिटेल्स
NIT Jalandhar Recruitment 2022: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी जालंधर ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार एनआईटी में 77 असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड-1, असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड-2 और एसोसिएट प्रोफेसर पद पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती के लिए अप्लाई करने के योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.nitj.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 नवंबर तय की गई है.
पात्रता: भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से पीजी/पीएचडी की डिग्री प्राप्त होना चाहिए. प्रासंगिक विशेषज्ञता में शिक्षण अनुभव भी होना चाहिए. भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क: भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. सामान्य और एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 1,000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.
ऐसे होगा चयन: इन पद पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
सैलरी: चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल-10 से लेवल-13ए2 के अनुरूप प्रति माह वेतन दिया जाएगा.
कैसे करें आवेदन: उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https:// www.nitj.ac.in के माध्यम से आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं.