HSSC Jobs 2022: हरियाणा में निकली 53 पद पर वैकेंसी, ग्रेजुएट करें अप्लाई
HSSC Recruitment 2022: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने जारी एक नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके मुताबिक एचएसएससी 53 पद पर भर्ती करेगा. ये भर्ती अभियान सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट व अन्य पद पर भर्ती करेगा.
योग्यता: उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से संबंधित विषयों में बीएससी / एमएससी डिग्री एवं अन्य निर्धारित पात्रताएं व कार्य करने का अनुभव होना चाहिए.
उम्र सीमा: आवेदन की उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 42 वर्ष तय की गई है. जबकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी.
ऐसे होगा चयन: उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. अभ्यर्थियों को मूल दस्तावेज सत्यापन के लिए प्रस्तुत करने होंगे. चयनित अभ्यर्थियों को शारीरिक रूप से फिट होना अनिवार्य है.
आवेदन शुल्क: भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 150 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा.
कैसे करें अप्लाई: आवेदन करने के पात्र और इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट www.hssc.gov.in पर जाकर 21 अक्तूबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.