NIOHKOL में निकली 31 पद पर वैकेंसी, 65 वर्ष तक की उम्र के अभ्यर्थी कर सकते हैं अप्लाई
NIOHKOL Jobs 2022: नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर लोकोमोटर डिसेबिलिटी ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती अभियान के द्वारा सीनियर रेजिडेंट, कंसल्टेंट आदि के कुल 31 पद पर भर्ती होगी.
आवश्यक पात्रताएं: इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस के साथ पीजी डिग्री/डिप्लोमा होना चाहिए. साथ ही उम्मीदवार को कार्य करने का अनुभव भी होना चाहिए.
आयु सीमा: आवेदक की अधिकतम उम्र पदानुसार तय की गई है. इस भर्ती के लिए अधिकतम उम्र 30/35/40/45/60/65 वर्ष तय की गई है.
ऐसे होगा चयन: उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा / स्किल टेस्ट / साक्षात्कार के आधार पर किए जाएगा. अभ्यर्थियों की नियुक्ति कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर 11 माह की अवधि के लिए होगी.
आवेदन शुल्क: भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 300 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा.
कैसे करें अप्लाई: योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://www.niohkol.nic.in पर जाकर 16 अक्टूबर 2022 तक अपने डाक्यूमेंट्स निदेशक, राष्ट्रीय गतिशील दिव्यांगजन संस्थान, बीटी रोड, बॉन- हुगली, कोलकाता के पते पर भेज दें. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिसियल साइट की मदद ले सकते हैं.