SSC CGL 2022: ग्रेजुएट्स के लिए SSC ने निकाली 20 हजार पद पर वैकेंसी
SSC CGL Recruitment: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने 20 हजार पद पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है जोकि 08 अक्टूबर को समाप्त हो जाएगी.
SSC-CGL Jobs 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने विभिन्न मंत्रालयों/विभागों/संगठनों में ग्रुप 'बी' और ग्रुप 'सी' के अलग-अलग पद को भरने के लिए संयुक्त स्नातक स्तर (सीजीएल) परीक्षा 2022 आयोजित करने के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है.
इस भर्ती के द्वारा सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी, सहायक अनुभाग अधिकारी, सहायक प्रवर्तन अधिकारी, उप निरीक्षक, लेखा परीक्षक, कर सहायक, डाक सहायक / छंटनी सहायक और अन्य पद पर भर्ती की जाएगी. इस अभियान के द्वारा करीब 20 हजार पद पर उम्मीदवारों की नियुक्ति होगी. एसएससी की इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. जोकि 8 अक्टूबर 2022 तक चलेगी.image 3
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को सम्बंधित विषय में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएट होना चाहिए.
उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि महिला, अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), पीडब्ल्यूबीडी, ईएसएम श्रेणी के उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान से छूट दी गई है.
उम्मीदवार भर्ती के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में कर सकते हैं. भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.