MP मेट्रो में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, कई पदों पर निकली भर्ती, लाखों में मिलेगी सैलरी
इस अभियान के तहत कुल 28 पदों को भरा जाएगा. इस भर्ती के तहत सुपरवाइजर, मेंटेनर, असिस्टेंट स्टोर, असिस्टेंट ह्यूमन रिसोर्स और असिस्टेंट फाइनेंस के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.
उम्मीदवारों को आवेदन के लिए निर्धारित शैक्षिक योग्यता पूरी करनी होगी, जैसे सुपरवाइजर पद के लिए तीन साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा और मेंटेनर पद के लिए 10वीं कक्षा के साथ 2 साल का आईटीआई डिप्लोमा होना जरूरी है.
अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की कम से कम उम्र 21 साल रखी गई है. जबकि आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 53 वर्ष तय की गई है.
इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को मासिक वेतन 25,000 रुपये से लेकर 1,10,000 रुपये तक दिया जाएगा.
चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को एक नियुक्ति पत्र भेजा जाएगा और वे भर्ती के लिए चयनित होंगे.
अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को 170 रुपये + 18% जीएसटी का भुगतान करना होगा.