UP Jobs: जूनियर असिस्टेंट भर्ती के लिए आवेदन का आखिरी चांस, भरे जाने हैं इतने पद, आज है लास्ट डेट
यूपीएसएसएससी के अनुसार नए जोड़े गए पदों को भर्ती प्रक्रिया में शामिल कर लिया गया है. इसमें विभिन्न विभागों के 450 पद और राज्य कर विभाग के 14 पद शामिल हैं. इस प्रकार अब कुल 3166 पदों पर भर्ती की जाएगी.
उम्मीदवार UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
उम्मीदवार का UPSSSC PET 2023 का वैलिड स्कोर कार्ड होना चाहिए. साथ ही, किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (इंटरमीडिएट) पास होना चाहिए. CCC एग्जाम पास होना और हिंदी एवं अंग्रेजी में टाइपिंग का ज्ञान होना अनिवार्य है.
उम्मीदवार की आयु 1 जुलाई 2024 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के तहत आयु में छूट मिलेगी.
भर्ती में आवेदन करने के लिए सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को 25 रुपये का शुल्क देना होगा. शुल्क का भुगतान ई-चालान या एसबीआई आई-कलेक्ट के माध्यम से किया जा सकता है. ध्यान दें कि बिना शुल्क जमा किए आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की अंतिम डेट 22 जनवरी 2025 है. जो उम्मीदवार अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, उनके पास केवल कल तक का मौका है. आवेदन शुल्क समायोजन की अंतिम तारीख 29 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है.