MMMUT Recruitment 2024: फैकल्टी पद पर निकली भर्ती, ऑफलाइन भी करना होगा आवेदन, नोट कर लें जरूरी डिटेल
ऑनलाइन आवेदन करने और इन पदों का डिटेल जानने के लिए आपको मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, गोरखपुर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – mmmut.ac.in.
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 110 पदों पर कैंडिडेट्स की भर्ती होगी. इनमें से 22 पद प्रोफेसर के, 31 पद एसोसिएट प्रोफेसर के और 57 पद असिस्टेंट प्रोफेसर के हैं.
आवेदन करने के लिए योग्यता और आयु सीमा सब पद के मुताबिक है और अलग-अलग है. बेहतर होगा सभी का डिटेल जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें.
फॉर्म भरने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 2500 रुपये शुल्क देना होगा. एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए शुल्क 1250 रुपये है.
ऑफलाइन आवेदन 11 मार्च के पहले पहुंच जाने चाहिए. ऐसा करने के लिए पता ये है - रजिस्ट्रार, मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर - 273010 (उ.प्र.).
ऑफलाइन आवेदन केवल स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड पोस्ट से ही भेजें. 11 मार्च की शाम 5 बजे के पहले ये पहुंच जाने चाहिए. इस बारे में कोई भी डिटेल या अपडेट पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.