BDL Recruitment 2024: जरूरी योग्यता रखते हैं तो इन सरकारी नौकरियों के लिए करें अप्लाई, लास्ट डेट पास है, कहीं निकल न जाए मौका
ये वैकेंसी भारत डायनामिक्स लिमिटेड, मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस के लिए हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 361 पदों पर भर्ती होगी.
अप्लाई करने की लास्ट डेट 14 फरवरी 2024 है. अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें. इन वैकेंसी के लिए केवल ऑनलाइन फॉर्म भरा जा सकता है.
आवेदन करने और इन पदों का डिटेल पता करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है - bel-india.in. योग्यता और आयु सीमा पद के मुताबिक है.
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से प्रोजेक्ट इंजीनियर, प्रोजेक्ट ऑफिसर, प्रोजेक्ट डिप्लोमा असिस्टेंट, प्रोजेक्ट ट्रेड असिस्टेंट और प्रोजेक्ट ऑफिस असिस्टेंट के पद भरे जाएंगे.
सेलेक्शन के लिए किसी प्रकार की परीक्षा नहीं देनी है. केवल इंटरव्यू के आधार पर ही कैंडिडेट्स का चयन होगा. डिटेल जानने के लिए वेबसाइट पर जाएं.
अप्लाई करने के लिए शुल्क पद के मुताबिक है और अलग-अलग है. मोटे तौर पर जनरल कैटेगरी के कैंडिडे्टस को 300 रुपये शुल्क देना होगा.