Jobs 2023: यहां निकली है कई पद पर भर्तियां, 55 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी
MECL Jobs 2023: मिनरल एक्सप्लोरेशन एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड ने एक भर्ती अधिसूचना जारी कर 50 से ज्यादा पद पर भर्ती निकाली है. इन पद के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट mecl.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस अभियान के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 13 सितंबर है.
वैकेंसी डिटेल्स: इस अभियान के जरिए कुल 53 पद भरे जाएंगे. जिनमें हिंदी ट्रांसलेटर, टेक्नीशियन आदि पद शामिल हैं.
योग्यता व उम्र: अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से पदानुसार मैट्रिक/इंटरमीडिएट / आईटीआई/ग्रेजुएशन / पोस्ट-ग्रेजुएशन डिग्री / डिप्लोमा पास होना चाहिए. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 30 साल है.
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता व अनुभव के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा / कौशल परीक्षा / ट्रेड टेस्ट/दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा.
सैलरी: इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को पद के अनुसार 20,200 रुपये से लेकर 55,900 रुपये प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा.
आवेदन शुल्क: इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क अदा करना होगा.