BDL में जल्द होगी इन पद पर भर्तियां, लाखों में मिलेगी सैलरी
BDL Jobs 2023: बीडीएल ने एक भर्ती अधिसूचना जारी किया है. जिसके अनुसार संस्थान में कई पद पर भर्तियां की जाएगी. इस अभियान के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक साइट bdl-india.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार भर्ती के लिए जल्द आवेदन कर सकेंगे. उम्मीदवार इस अभियान के लिए 20 सितंबर तक अप्लाई कर सकेंगे.
वैकेंसी डिटेल्स: इस अभियान के जरिए कुल 45 पद भरे जाएंगे. इनमें एमटी इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल आदि पद शामिल हैं.
पात्रताएं: भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से पदानुसार ग्रेजुएशन / एमएससी / एमबीए/ पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री/ डिप्लोमा होना चाहिए.
उम्र सीमा: भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को उम्र वर्गानुसार 27/28/ 30/31/32 वर्ष तय की गई है.
चयन प्रक्रिया: चयन के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) व साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा.
सैलरी: इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को पद के अनुसार 30,000 रुपये से लेकर 1,40,000 रुपये प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा.