JKSSB Recruitment 2024: कांस्टेबल के 4002 पदों पर जल्द होगी भर्ती, इस डेट से कर सकेंगे अप्लाई
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट jkssb.nic.in पर जाना होगा. भर्ती अभियान के जरिए हजारों पद भरे जाएंगे. आवेदन करने के लिए प्रोसेस जल्द शुरू हो जाएगी. उम्मीदवार भर्ती अभियान के लिए 30 जुलाई से आवेदन कर पाएंगे. वहीं, अप्लाई करने की लास्ट डेट 29 अगस्त है.
जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड इस भर्ती अभियान के जरिए कांस्टेबल के कुल 4002 पदों को भरेगा.
जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें J&K के केंद्र शासित प्रदेश का निवासी होना चाहिए और उनके पास सक्षम प्राधिकारी की तरफ से जारी वैध निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए.
इन पद पर उम्मीदवारों के चयन के लिए लिखित परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षण और शारीरिक सहनशक्ति परीक्षण आयोजित होगा. लिखित परीक्षा में मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन शामिल होंगे। हर गलत जवाब के लिए उस प्रश्न के लिए निर्धारित अंकों के एक-चौथाई की सीमा तक नकारात्मक अंकन होगा.
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. आवेदन शुल्क के रूप में उम्मीदवारों को 700 रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी-1, एसटी-2 और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों की 600 रुपये का शुल्क अदा करना होगा.