Government Job: इस राज्य में इंजीनियरिंग किए कैंडिडेट्स के लिए 784 पदों पर निकली नौकरी, चयन के लिए करना होगा ये काम
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, एडिशनल एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, डिप्टी एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, असिस्टेंट इंजीनियर जैसे तमाम पद भरे जाएंगे.
आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने संबंधित इंजीनियरिंग फील्ड में बैचलर्स की डिग्री ली हो. हर पद के लिए अनुभव भी मांगा गया है. बेहतर होगा डिटेल जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें.
इन पदों पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन इंटरव्यू के माध्यम से होगा. आवेदन आज यानी 16 जुलाई से शुरू हो गए हैं और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 9 अगस्त 2024 है.
आवेदन करने और इन पदों का डिटेल जानने के लिए महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसमिशन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, जिसका पता है – mahatransco.in.
अप्लाई करने के लिए कैंडिडे्टस को 700 रुपये शुल्क देना होगा. आरक्षित श्रेणी के लिए शुल्क 350 रुपये है. पीएच कैटेगरी को शुल्क नहीं देना है.
इस बारे में कोई भी जानकारी विस्तार से पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें. लेटेस्ट अपडेट्स भी यहीं से पता कर सकते हैं.