इस राज्य में निकली कॉन्सटेबल की 4 हजार से ज्यादा नौकरियां, नोट कर लें जरूरी तारीखें
झारखंड पुलिस कॉन्सटेबल के इन पदों पर भर्ती झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने कुछ दिनों पहले निकाली थी. अभी इनके लिए आवेदन शुरू नहीं हुए हैं.
जेएसएससी के इन पदों के लिए आवेदन शुरू होंगे 15 जनवरी 2024 के दिन और इन पद पर अप्लाई करने की लास्ट डेट है 14 फरवरी 2024.
एप्लीकेशन फीस भरने की आखिरी तारीख 16 फरवरी 2024 है. करेक्शन करने की लास्ट डेट 20 से 22 फरवरी 2024 है. परीक्षा तारीख अभी नहीं आयी है.
इन वैकेंसी के लिए अप्लाई करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास की हो. इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 25 साल तय की गई है.
इसके अलावा कुछ फिजिकल मेरजमेंट भी हैं जो कैंडिडेट के लिए पूरे करना जरूरी है. पहले फिजिकल एफिशियेंसी टेस्ट होगा, फिर मेडिकल एग्जामिनेशन और फिर रिटेन एग्जाम.
सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को 21700 रुपये से लेकर 69100 रुपये तक सैलरी मिलेगी. आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 100 रुपये शुल्क देना होगा. आरक्षित श्रेणी के लिए शुल्क 50 रुपये है.