Bihar विधानसभा में निकली भर्तियों के लिए आज से करें अप्लाई, 10वीं पास भी पा सकते हैं ये नौकरी
वे कैंडिडेट्स जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हों, वे बिहार विधानसभा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं.
ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है - vidhansabha.bih.nic.in. यहीं से इन पद का डिटेल भी पता किया जा सकता है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 183 पदों पर भर्ती होगी.
इनमें से 80 पद सिक्योरिटी गार्ड के हैं. 54 पद ऑफिस अटेंडेंट के हैं, 40 पद डेटा एंट्री ऑपरेटर के हैं और 9 पद ड्राइवर के हैं.
इनका नोटिस 29 दिसंबर के दिन निकला था. आवेदन आज यानी 1 जनवरी से शुरू हुए हैं और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 21 जनवरी 2024 है. एप्लीकेशन फीस देने की लास्ट डेट 23 जनवरी 2024 है.
आवेदन के लिए योग्यता पद के मुताबिक है पर मोटे तौर पर मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं-बारहवीं पास कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. पद के हिसाब से अन्य योग्यताएं भी हैं. एज लिमिट सिक्योरिटी गार्ड पद को छोड़कर बाकी के लिए 18 से 37 साल है. गार्ड की 18 से 25 साल है.
सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा के बाद होगा जिसमें मुख्य रूप से शामिल है लिखित परीक्षा. इसके बाद स्किल टेस्ट/फिजिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन होगा.
आवेदन शुल्क भी पद के मुताबिक अलग है. जनरल कैटेगरी के लिए 675 रुपये, 600 रुपये और 400 रुपये है. आरक्षित श्रेणी के लिए ये 180 रुपये, 150 रुपये और 100 रुपये है.
सेलेक्ट होने पर सैलरी बढ़िया है. जैसे ऑफिस अटेंडेंट पद की सैलरी 18 हजार से 56 हजार है. ड्राइवर की 19 हजार से 63 हजार है. डेटा एंट्री ऑपरेटर की 25 हजार से 81 हजार है और सिक्योरिटी गार्ड की सैलरी 21 हजार से 69 हजार है.