ISRO Jobs 2023: इसरो में निकली कई पद पर भर्ती, लाखों में मिलेगी सैलरी, जल्द करें अप्लाई
ISRO Recruitment 2023: नौकरी की तलाश में बैठे उम्मीदवारों के पास ISRO में नौकरी पाने का शानदार मौका है. इसरो की ओर से बीते दिनों एक भर्ती अधिसूचना जारी की गई थी. जिसके अनुसार संस्थान में टेक्निशियन असिस्टेंट के पद पर भर्तियां की जाएगी. इन पद के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार को इसरो की आधिकारिक वेबसाइट isro.gov.in पर जाकर अप्लाई करना होगा. भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 24 अप्रैल 2023 है.
रिक्ति विवरण: अभियान के तहत कुल 63 पद पर भर्ती होगी. जिनमें टेक्नीशियन के 30, टेक्निशियन असिस्टेंट के 24 एवं अन्य 9 पद शामिल हैं.
योग्यता: टेक्नीशियन पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को 10वीं पास होने के साथ फिटर ट्रेड में आईटीआई पास होना जरूरी है. टेक्निकल असिस्टेंट पद के लिए मैकेनिकल इंजीनियरिंग या प्रोडक्शन में डिप्लोमा धारक कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं.
उम्र सीमा: आवेदको की उम्र की बात करें तो अभ्यर्थियों की अधिकतम उम्र 35 वर्ष तय की गई है.
इतनी मिलेगी सैलरी: इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को पदानुसार 21,700 रुपये से लेकर 1,42,400 रुपये तक का वेतन दिया जाएगा.