ग्रेजुएट पास उम्मीदवारों के लिए यहां निकली भर्ती, सैलरी मिलेगी 78 हजार
TMC Recruitment 2023: नौकरी का सपना देखने वाले ग्रेजुएट से लेकर पीएचडी पास उम्मीदवारों के लिए टाटा मेमोरियल सेंटर में वैकेंसी निकली है. जिसके लिए अभ्यर्थी आधिकारिक साइट tmc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 23 अप्रैल तय की गई है.
रिक्ति विवरण: इस भर्ती अभियान के जरिए संस्थान में 45 पद पर भर्ती की जाएगी. इसमें चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, नर्स- 'ए' आदि पद शामिल हैं.
पात्रताएं: उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त संस्थान से पदानुसार ग्रेजुएट / पोस्ट ग्रेजुएट / पीएचडी डिग्री / डिप्लोमा धारक होना चाहिए.
आयु सीमा: अभ्यर्थी की अधिकतम आयु पदानुसार 27/30/35/40/55 वर्ष निर्धारित की गई है.
चयन प्रक्रिया: अभ्यर्थियों के चयन के लिए लिखित परीक्षा/ साक्षात्कार / स्किल टेस्ट का आयोजन किया जाएगा.
सैलरी: इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को 19,900 से लेकर 78,800 रुपये प्रतिमाह तक का वेतन दिया जाएगा.
आवेदन शुल्क: भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को 300 रुपये का शुल्क अदा करना होगा.