IB Jobs 2023: इंटेलिजेंस ब्यूरो में निकली बम्पर भर्तियां, 10वीं पास अभ्यर्थी इस दिन से कर पाएंगे अप्लाई
Intelligence Bureau Recruitment 2023: इंटेलिजेंस ब्यूरो की तरफ से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसके अनुसार आईबी में जल्द ही बम्पर पद पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक साइट mha.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे.
वैकेंसी डिटेल्स: इस भर्ती अभियान के माध्यम से इंटेलिजेंस ब्यूरो में कुल 677 पद पर भर्ती की जाएगी. इनमें सिक्यूरिटी असिस्टेंट / मोटर ट्रांसपोर्ट (SA/MT) और मल्टी-टास्किंग स्टाफ के पद शामिल हैं.
योग्यता: इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए. एसए/एमटी पद के लिए उम्मीदवार को 10वीं पास होना चाहिए. साथ ही अभ्यर्थी के पास कार चलाने का ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए.
आयु सीमा: इस भर्ती अभियान के तहत एमटीएस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 27 वर्ष और एसए/एमटी के लिए अप्लाई करने वालों की आयु 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क: इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवारों को 500 रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान से छूट मिलेगी.
जरूरी तारीखें: इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन प्रोसेस 14 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी. जबकि आवेदन करने की लास्ट डेट 13 नवंबर होगी.