Sarkari Naukri: ये योग्यता है तो फटाफट कर दें अप्लाई, 942 पद के लिए शुरू हुए आवेदन, सेलेक्शन ऐसे होगा
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 942 पद भरे जाएंगे. ये पद कंपाउंडर और जूनियर ग्रेड नर्स के हैं. ये भर्तियां राजस्थान राज्य के मेडिकल कॉलेजों के आयुर्वेद डिपार्टमेंट के लिए हैं.
इन पद के बारे में डिटेल जानना हो या आवेदन करना हो दोनों ही काम के लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा – recruitment.rajasthan.gov.in. यहां से आप डायरेक्ट्रेट ऑफ आयुर्वेद (आयुष) के इन पद की विस्तार से जानकारी पा सकते हैं.
सेलेक्शन परीक्षा के माध्यम से होगा. इन वैकेंसी के लिए 18 से 40 साल तक के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन के लिए तीन साल का आयुर्वेद नर्सिंग का डिप्लोमा या चार साल की बीएससी डिग्री इसी फील्ड में होनी चाहिए.
इन पद के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक खोल दिया गया है और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 5 नवंबर 2023 है. अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें.
आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी या अनारक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स को 600 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के लिए शुल्क 400 रुपये है.
सेलेक्शन होने पर महीने के 44 हजार रुपये तक सैलरी मिल सकती है. हालांकि ये और भी बहुत से पहलुओं पर निर्भर करती है. ये आगे जाकर और बढ़ जाती है.