Jobs 2023: AIIMS में निकली इन पद पर भर्तियां, वॉक इन इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन
AIIMS Mangalagiri Recruitment 2023: एम्स मंगलगिरि ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके मुताबिक संस्थान में कई पद पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट aiimsmangalagiri.edu.in पर जाकर डिटेल्स चेक सकते हैं. इन पद पर उम्मीदवारों के चयन के लिए वॉक इन इंटरव्यू आयोजित होगा. इंटरव्यू का आयोजन 10 और 11 अक्टूबर 2023 को होगा. ये ग्राउंड फ्लोर, एडमिन और लाइब्रेरी बिल्डिंग, एम्स मंगलागिरी गुंटूर आंध्र प्रदेश 522503 पर होगा.
वैकेंसी डिटेल्स: अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के तहत कुल 99 पद भरे जाएंगे. जिनमें सीनियर रेसिडेंट्स और सीनियर डेमोंस्ट्रेटर्स के पद शामिल हैं.
योग्यता: इस भर्ती अभियान के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त संस्थान से पद के अनुसार पोस्ट ग्रेजुएट/पीएचडी पास होना चाहिए.
उम्र सीमा: इस अभियान के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की अधिकतम उम्र 45 साल तय की गई है. जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में नियम के अनुसार छूट दी गई है.
ऐसे होगा चयन: इन पद पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन शुल्क: इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. इस अभियान के लिए शुल्क 1500 रुपये तय किया गया है. जबकि आरक्षित वर्ग के शुल्क 1000 रुपये निर्धारित है.