IIIT Nagpur Recruitment 2024: टीचिंग पद पर निकली भर्ती, इस तारीख के पहले भेज दें ऑफलाइन आवेदन
ये भर्तियां इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, नागपुर ने निकाली हैं. इसके तहत टीचिंग के 16 पदों पर योग्य कैंडिडेट्स की भर्ती होगी. ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट 29 जनवरी 2024 है.
इन पद पर आवेदन करने और इनक डिटेल जानने के लिए आपको आईआईआईटी नागपुर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – iiitn.ac.in. यहीं से डिटेल भी पता किया सकता है.
ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद उसे ऑफलाइन भी भेजना है. इसके लिए साथ में सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स लगाकर नीचे दिए पते पर आवेदन भेज दें. ये एप्लीकेशन 5 फरवरी 2024 के पहले पहुंच जाने चाहिए.
ऐसा करने के लिए संस्थान का पता ये है - भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, नागपुर, क्र.सं. 140, 141/1 शेषराव वानखेड़े शेतकारी सहकारी सूत गिरनी के पीछे, गांव- वारंगा, पो- डोंगरगांव (बुटीबोरी), जिला-नागपुर (महाराष्ट्र) - 441108.
इन पद पर आवेदन करने के लिए योग्यता पद के मुताबिक है और अलग-अलग है. बेहतर होगा डिटेल जानने के लिए आप नोटिस देख लें. वहीं से आपको एज लिमिट की भी जानकारी मिल जाएगी.
अप्लाई करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस को 1180 रुपये शुल्क देना होगा. एससी, एसटी और पीएच कैटेगरी के लिए शुल्क 590 रुपये है. सेलेक्ट होने पर सैलरी पे लेवल 7 के मुताबिक है साथ में बहुत से एलाउंस भी मिलेंगे.