UP पुलिस में निकले SI पदों के लिए कल से करें अप्लाई, नोट कर लें जरूरी डिटेल
इन पदों का विज्ञापन कुछ समय पहले जारी हुआ था. रजिस्ट्रेशन लिंक कल यानी 7 जनवरी 2024 दिन रविवार से खुलेगा. कल से लेकर 28 जनवरी 2024 तक अप्लाई किया जा सकता है.
उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड की इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से एसआई यानी सब-इंस्पेक्टर के कुल 921 पद भरे जाएंगे.
इनमें से 268 पद कॉन्फिडेंशियल कैडर के हैं, 449 पद क्लर्क कैडर के हैं और 204 पद एकाउंट्स कैडर के हैं. योग्यता पद के मुताबिक है और अलग-अलग है.
आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को यूपीपीआरपीबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है - uppbpb.gov.in. यहां से डिटेल भी पता कर सकते हैं. एज लिमिट 28 साल है.
अप्लाई करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यएस कैंडिडेट्स को 400 रुपये शुल्क देना होगा. एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और महिला कैंडिडेट्स को किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना है.
सेलेक्शन कई राउंड की परीक्षा के बाद होगा. सेलेक्ट होने पर कॉन्फिडेंशियल पद की सैलरी 9300 से 34800 रुपये तक है. क्लर्क और एकाउंट्स पद की सैलरी 5200 से 20200 रुपये तक है.