HPSC Recruitment 2024: इंजीनियरिंग की है तो इन सरकारी नौकरियों के लिए करें अप्लाई, ऐसे होगा सेलेक्शन, मिलेगी बढ़िया सैलरी
इनके लिए कल यानी 22 मई 2024 से अप्लाई किया जा सकता है. आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे, इसके लिए आपको hpsc.gov.in पर जाना होगा. डिटेल भी यहीं से देख सकते हैं.
अप्लाई करने की लास्ट डेट 5 जून 2024 है. इस तारीख को रात 11.55 बजे के पहले तक रजिस्ट्रेशन लिंक खुला रहेगा. फीस भरने की आखिरी तारीख भी यही है.
अप्लाई करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1000 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि बाकियों के लिए शुल्क 250 रुपये है. पेमेंट केवल ऑनलाइन होगा.
सेलेक्शन के लिए कई चरण की परीक्षा देनी होगी जैसे लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन. एक चरण पास करने वाला ही अगले चरण में पहुंचेगा.
आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित फील्ड में बीई या बीटेक की डिग्री ली हो. साथ ही उसके पास 5 साल का टीचिंग एक्सपीरियंस भी होना चाहिए.
ग्रुप ए पद की सैलरी 56 हजार से 1,77,500 रुपये तक है. ग्रुप बी की सैलरी 44,900 रुपये है. अधिकतम 42 साल तक के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं.