Government Job: इस विषय से की है पढ़ाई तो तुरंत करें इस सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई, 29 मई है लास्ट डेट
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से बिहार लेखपाल एकाउंटेंट कम आईटी असिस्टेंट के 6570 पद भरे जाएंगे. आवेदन 30 अप्रैल से हो रहे हैं.
अप्लाई करने की लास्ट डेट 29 मई 2024 है. इस तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें. 29 तारीख को शाम 5 बजे तक ही अप्लाई किया जा सकता है.
आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे, इसके लिए बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसायटी की ऑफिशियल वेबसाइट bgsys.bihar.gov.in पर जाएं.
आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बी.कॉम या एम.कॉम की डिग्री ली हो. सीए किए उम्मीदवार भी अप्लाई कर सकते हैं. एज लिमिट 21 से 45 साल है.
जनरल कैटेगरी के पुरुषों को 500 और महिलाओं को 250 रुपये शुल्क देना है. आरक्षित और पीएच श्रेणी के कैटेगरी के लिए शुल्क 250 रुपये है.
सेलेक्शन परीक्षा से होगा, इसमें कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम और डीवी राउंड शामिल हैं. सेलेक्ट होने पर सैलरी 20 हजार रुपये महीना है.