Government Job: 42 साल के कैंडिडेट भी कर सकते हैं इन सरकारी नौकरियों के लिए अप्लाई, सैलरी 47 हजार से ज्यादा
ये वैकैंसी हेल्थ एंड आयुष डिपार्टमेंट, हरियाणा के लिए निकली हैं. आवेदन के लिए लिंक कल से खुलेगा और अप्लाई करने की आखिरी तारीख है 12 जुलाई 2024.
आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से आर्युवेदिक मेडिसिन सिस्टम में डिग्री ली हो. इसके साथ ही उसने 10वीं तक हिंदी पढ़ी हो ये भी जरूरी है.
एज लिमिट 23 से 42 साल है. आरक्षित श्रेणी को ऊपरी आयु सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.
अप्लाई करने के कैंडिडेट्स को हरियाणा लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाना होगा. डिटेल भी यहीं से देख सकते हैं.
आवेदन करने के लिए शुल्क 1000 रुपये है. आरक्षित श्रेणी को और महिला उम्मीदवारों को 250 रुपये शुल्क देना है.
सेलेक्ट होने पर सैलरी 47,600 रुपया महीना है. अन्य कोई भी जानकारी, अपडेट या डिटेल जानने के लिए ऊपर बतायी गई वेबसाइट पर जा सकते हैं.