Railway Recruitment 2024: रेलवे की इन भर्तियों के लिए अप्लाई करने का आखिरी मौका, 10वीं पास भरें फॉर्म
रेलवे इंटीग्रल कोच फैक्ट्री यानी आईसीएफ चेन्नई के इन अप्रेंटिस पदों पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए pb.icf.gov.in पर जाएं. यहां से आवेदन भी करें और डिटेल भी चेक करें.
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से अप्रेंटिस के कुल 1010 पद भरे जाएंगे. इसमें वेल्डर, फिटर, कारपेंटर, मैकेनिस्ट, इलेक्ट्रीशियन वगैरह के पद शामिल हैं.
सेलेक्शन के लिए किसी प्रकार की परीक्षा नहीं देनी है. चयन क्लास दसवीं में आए नंबरों के आधार पर बनी मेरिट पर होगा.
आवेदन करने के लिए कैंडिडेट का 10वीं कम से कम 50 प्रतिशत मार्क्स से पास होना जरूरी है. ये पात्रता फ्रेशर्स के लिए है. एक्स-आईटीआई का 10वीं पास होना जरूरी है साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा होना भी जरूरी है.
अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को 100 रुपये फीस देनी होगी. आरक्षित श्रेणी, महिला उम्मीदवार और पीएच कैंडिडेट्स को शुल्क नहीं देना है.
सेलेक्ट होने पर स्टाइपेंड 6000 से 7000 रुपये हर महीने मिलेगा. इस बारे में कोई भी डिटेल या अपडेट जानने के लिए ऊपर बतायी गई वेबसाइट पर जा सकते हैं.