Jobs 2023: स्कूल लेक्चरर के पद पर निकली बंपर भर्ती, सेलेक्ट हुए तो मिलेगी महीने की एक लाख से ज्यादा सैलरी
टीचिंग जॉब की तलाश है तो हिमाचल प्रदेश में निकली इन भर्तियों के लिए फॉर्म भर सकते हैं. ये वैकेंसी हिमाचल लोक सेवा आयोग ने निकाली हैं और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर या स्कूल लेक्चरर की हैं.
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से पीजीटी या स्कूल लेक्चरर के कुल 585 पद भरे जाएंगे. इन वैकेंसी के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको hppsconline.hp.gov.in पर जाना होगा.
इन पद पर अप्लाई करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 400 रुपये शुल्क देना होगा. एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए शुल्क 100 रुपये है.
इन पद पर आवेदन आज यानी 17 अक्टूबर से हो रहे हैं और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 13 नवंबर 2023 है. लास्ट डेट के पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें. सेलेक्शन परीक्षा के माध्यम से होगा जिसकी तारीख के विषय में बाद में जानकारी दी जाएगी.
सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को लेवल 12 के मुताबिक महीने के 43000 रुपये से लेकर 1,36,000 रुपये तक सैलरी मिलेगी.
आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट के पास संबंधित विषय में पीजी की डिग्री हो साथ ही उसने बीएड भी किया हो. एज लिमिट की बात करें तो इन पद के लिए 18 से 45 साल तक के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं.