Bank Jobs 2023: ग्रेजुएट पास जल्द कर सकेंगे इस बैंक भर्ती के लिए आवेदन, इतना देना होगा आवेदन शुल्क
Exim Bank MT Jobs 2023: एक्ज़िम बैंक ने कई पद पर भर्ती निकाली है. जिसके लिए उम्मीदवार जल्द आवेदन कर सकेंगे. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट eximbankindia.in पर जाना होगा. इस अभियान के लिए उम्मीदवार 21 अक्टूबर से अप्लाई कर पाएंगे.
वैकेंसी डिटेल्स: इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 45 पद भरे जाने हैं. जिनमें बैंकिंग ऑपरेशन, डिजिटल टेक्नोलॉजी, राजभाषा और एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट में मैनेजमेंट ट्रेनी के पद शामिल हैं.
योग्यता: अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को संबंधित विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए. उम्मीदवार के ग्रेजुएशन में 60 प्रतिशत अंक होने जरूरी है.
उम्र सीमा: आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से लेकर 25 साल के मध्य होनी चाहिए. वहीं, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क: इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने उम्मीदवारों को 600 रुपये का शुल्क अदा करना होगा. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क देना होगा.
जरूरी डेट्स: भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी. जबकि आवेदन करने की लास्ट डेट 10 नवंबर 2023 है.